जिला स्तरीय योगासन में खिलाड़ियों के साथ समाज के पाँच लोगो को भी किया गया सम्मानित

बडौत:  राष्ट्रीय संत श्री तरुण सागर जी महाराज की पुण्य स्मृति में पाँचवी जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिला बागपत योग एसोसिएशन ने आज बड़ौत में पाँचवी जिला स्तरीय योगासन आयोजित कराई जिसकी अध्यक्षता व्रह्म सिंह गोयल ने एवं संचालन आयोजक डॉ मनोज बिश्नोई ने किया कार्यक्रम की शरुवात तरुण सागर जी महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माँ सरस्वती की चित्र पर माल्यापर्ण से हुई कार्यकम का उद्घाटन नगर चैयरमेन डॉ दुष्यन्त तोमर उर्फ अमित राणा ने किया मुख्य अतिथि बागपत विधायक योगेश धामा रहे जिन्होंने योग के क्षेत्र में बढ़ावे पर बल देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए वही नगर चैयरमेन अमित राणा ने कहा की योग हमारी संस्कृति है इसमें अब रोजगार के अवसर भी ढूंढे जा सकते हैं विशिष्ट अतिथि आदिश राणा डायरेक्टर हिमालन कालेज,आशीष कुमार उपजिलाधिकारी,डॉ यश पारासर स्टेट सेकेट्री यूपी योगा एसोसिएशन,पुरस्कार वितरक सुधीर मान ने अपने विचारों में योग को बढ़ावा देने पर बल दिया,एसोसिएशन ने समाज के पाँच लोगो को भी सम्मानित किया जिसमें रामपाल सिंह, डॉ राजीब खोखर,सुनील मित्तल सरिता चौधरी एवं मरणोपरांत पत्रकार संजीव शर्मा को सम्मानित किया । प्रतियोगिता में 155प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया 8से11वर्ष की आयु वर्ग में प्रियांशी,उपासना आर्य,जयंत ने प्रथम,11से 14आयु वर्ग मेंअंशु, उज्जवल जांगिड़,अनुश्री ने प्रथम,14से 17आयुवर्ग में शिवम,कोमल सोलंकी ने प्रथम17से21आयुवर्ग में विपुल कुमार, ज्योति ने प्रथम21स25आयुवर्ग में फरजाना, इरफान ने प्रथम35से ऊपर में अजय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने अपने विद्यालयों का नाम रोशन किया वही भिन्न भिन्न आयुवर्गो में सिद्धार्थ, अविका,आदित्य,कृष्ण शर्मा, आर्यन,पायल आर्य,पायल शर्मा, राहुल,गीता सोलंकी, राजेन्द्र जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि कौशिक योगा इंस्टिट्यूट ने प्रथम ट्रॉफी पर कब्जा किया महाराणा प्रताप ने जिले के दूसरी नंबर पर स्थान बनाया एवं गरुकुल इंटरनेशनल जीवनी ने तीसरी ट्रॉफी कब्जा कर योग में  तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से नीरू नैन, हंसराज गुप्ता, मधु त्यागी ,रश्मि, आचार्य फोनु पंडित,आचार्य अनुज दीक्षित, गणेश ग्रुप युवा समिति पट्टी मेहर, सहित अजय कुमार,अरुण कुमार,सरिता चौधरी, सुनील,सविता रामपाल सिंह,प्रियंका आर्य,आचार्य उमेश कौशिक,उमाशंकर,कविता आदि का सहयोग रहा

Facebook Comments