विश्व बैंक ने नमो नीतियों पर फिर लगायी अपनी मुहर: राजीव रंजन

पटना, नवंबर 2, 2018: विश्व बैंक द्वारा हालिया जारी की गयी व्यापार सुगमता सूची यानी ‘इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस’ में भारत की ऊँची छलांग का श्रेय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को देते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ प्रधानमन्त्री मोदी जी ने सत्ता संभालते ही विभिन्न क्षेत्रों में विकास की गति तेज की और देश में बेहतर कारोबारी माहौल बनाने की दिशा में भी काम करना शुरू किया| आज उनके प्रयासों का प्रतिफल देश को मिल रहा है. विश्व बैंक द्वारा जारी की गयी व्यापार सुगमता सूची में भारत को लगातार मिल रही सफलता इसका एक बड़ा सबूत है. बुधवार को जारी इस सूची में भारत 23 स्थानों की लंबी छलांग लगा कर 100 वें स्थान से 77 वें पायदान पर पंहुच चुका है, जबकि 2014 में इसी सूची में भारत का स्थान 142 वां था. यानी वर्तमान सरकार के चार वर्षों में इस सूची में भारत का प्रदर्शन लगातार निखरता ही गया है. महज चार वर्षों में 65 स्थानों का हुआ यह सुधार दर्शाता है कि देश आज 65 वर्षों के नाकारेपन से बाहर निकल आज तेजी से आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में अग्रसर है.”
श्री रंजन ने आगे कहा “ विशेषज्ञ बता रहे हैं कि इस सूची में भारत को लगातार मिल रही इस सफलता से भारत को और अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी. दरअसल पिछले 2 वर्षों में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स की रैंकिंग में सुधार करने वाले टॉप 10 देशों में भी भारत शामिल हो चुका है. देश के लिए ये गौरव की बात है कि दक्षिण एशियाई देशों में भारत पहले पायदान पर पहुंच गया है, जबकि साल 2014 में भारत 6ठे स्थान पर था. इससे न सिर्फ वैश्विक समुदाय में भारत की साख बढ़ी है बल्कि ज्यादा से ज्यादा देश निवेश के लिए भारत का रुख करेंगे जिससे पहले से ही आर्थिक विकास की ओर अग्रसर भारत की गति और तेज होगी.

Facebook Comments