पहले से ज्यादा बहुमत से आएगी मोदी सरकार: राजीव रंजन

पटना: लोकसभा चुनावों में मोदी सरकार को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिलने का दावा करते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ वर्तमान चुनावों में जनता का उत्साह यह साफ़ बयान करता है कि प्रधानमन्त्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार पहले से भी ज्यादा बहुमत से जीतकर वापस आ रही है. दरअसल देश ने वर्षों बाद कोई ईमानदार सरकार देखी है. पिछले पांच वर्षों में मोदी जी जिस कुशलता से पूरी दुनिया में देश का मान बढाया है, उससे लोगों में विकास के प्रति ललक और बढ़ गयी है. जनता समझ चुकी और है कि अगर कोई उनके सपनों को पूरा कर सकता है तो वह मोदी सरकार ही है.

दरअसल पिछले पांच साल में मोदी सरकार ने 133 योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने का ऐतिहासिक काम किया हैयानी हर 15 दिन में एक योजना शुरू की गई. अन्त्योदय को लक्ष्य कर के बनायी गयीं सरकार की इन योजनाओं ने समाज के हर वर्ग और हर समुदाय के लोगों को लाभ पंहुचाया है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. याद करें तो 2009 और 14 के चुनावों में आईपीएल मैच सुरक्षा कारणों से भारत के बाहर करवाए गए थे, लेकिन इसबार लोगों को चुनावों के इन मैचों से वंचित नही रहना पड़ा, सारे मैच यहीं हुए जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया. यह मोदीराज में हुआ परिवर्तन ही तो है, जो सरकार की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को दिखाती है.

लोगों ने देखा कि पहली बार किसी चुनाव से बिजली, पानी, सड़क, भ्रष्टाचार और मंहगाई जैसे मसलों को पूरी तरह गायब पाया. झूठ और दुष्प्रचार फैलाने की विपक्ष की तमाम कोशिशें धराशायी हो गयीं. इन्होने चौकीदार को चोर कहा तो लोगों ने जवाब में खुद को चौकीदार कहना शुरू कर दिया. आलम यह है कि भीषण गर्मी पड़ने के बावजूद लोग एनडीए की रैलियों में भारी तादाद में पंहुचते रहें. यह आम जनता के मोदी सरकार के प्रति समर्पण ही है कि आज जनता खुद सरकार की ब्रांड अम्बैस्डर बन चुकी है. जनता का यह विश्वास मतदान में भी भरपूर दिखा है, जिससे आगामी 23 मई को पूरे देश में कमल खिलना तय हो चुका है.”      

Facebook Comments