क्रियेशन्स संस्था ने जरूरतमन्दों व मजदूरों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया

पटना: स्टेट बैंक अधिकारी संघ द्वारा दिये गए खाद्य सामग्री की पैकेट को सोशल डिस्टेंस बनाते हुए वितरित किया गया।आज 42 लोगो को राहत सामग्री एसबीआई अधिकारी संघ के महासचिव अजित मिश्रा, संस्था की सचिव नीलिमा सिन्हा ने संयुक्त रूपसे प्रदान किया। राहत सामग्री के पैकेट में आटा, चाबल, दाल, तेल,मसाला,नमक,बच्चों के लिये बिस्किट के पैकेट शामिल थे।

मिश्रा ने कहा कि संघ जल्द ही फिर जरूरतमन्दों के बीच पुनःराहत सामग्री का वितरण करेगी।इसमौके पर अरिजीत बोस,अनिल यादव, विजय भारती, रजनीश श्रीवास्तव, अजित विशाल, दीपक कुमार सिंह,केशव कुमार पांडेय, आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ने एसबीआई बैंक अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए ऐसे राहत सामग्री को जिला यूनिट के माध्यम से भी गाँव मे देने और गरीब बच्चे के पढ़ाई की ओर भी ध्यान देने का आग्रह किया।

Facebook Comments