नोएडा लोक मंच ने ज़रूरतमंदो को बांटा राशन नोवरा ने भी दिया योगदान
Date posted: 27 April 2020

नोएडा : शहर की प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्था नॉएडा लोक मंच ने आज यहाँ नॉएडा के गाँव रोहिल्लापुर एवं समीप की झुग्गियों के निवासियों के लिए सूखा राशन बांटा, इस दौरान संस्था के महासचिव महेश सक्सेना , आर इन श्रीवास्तव एवं राजेश बैरागी उपस्थित रहे , इस दौरान नोवरा संरक्षक एवं लोक मंच प्रवक्ता अजीत सिंह तोमर ने ग्रामीणों को चिन्हित कर श्रंखलाबद्ध तरीके से सक्सेना के हाथों यह राशन दिलवाया , तकरीबन 200 परिवारों को यह मदद पहुंचाई गई , इस दौरान गाँव के मूल निवासियों ने व्यवस्थित तरीके से लाभार्थियों की लिस्ट बनवाई ताकि सबसे ज़्यादा ज़रूरतमंदो को आवश्यक रूप से राशन प्राप्त हो सके |
पुलिस की ओर से एक्सप्रेसवे थाना अध्यक्ष योगेश मालिक एवं चौकी इंचार्ज रंजीत यादव भी उपस्थित रहे। गाँव के प्रबुद्ध लोगों ने इस दौरान श्रमदान किया जिनमें जगदीश सिंह , रविंदर तोमर , सोनू यादव , आदि मुख्य रूप से रहे। नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने नॉएडा लोक मंच एवं नॉएडा के गांधी कहे जाने वाले महेश सक्सेना को शहर की ज़्यादातर संस्थाओं के प्रेरणास्त्रोत बताते हुए आभार जताया।
Facebook Comments