सिद्धार्थ नाथ सिंह ने निवेशकों को हर सम्भव मदद व सहयोग प्रदान करने का दिया आश्वासन
Date posted: 10 May 2020

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एमएसएमई, निवेश एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज इटली, बेल्जियम, डेनमार्क सहित पांच देशों के राजदूतों एवं यूरोपियन बिजनेस गुप के 74 सदस्यों से वीडियो कांफ्रेंगि के माध्यम से जुड़कर विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ाने पर चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने निवेश के लिए उद्यमियों को यू0पी0 की विशिष्टताओं से अवगत कराया और निवेशकों को हर सम्भव मदद व सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में औद्योगिक माहौल को बेहतर बनाया गया है। नोएडा में भव्य जेवर एअरपोर्ट का निर्माण और छोटे एअरपोर्ट को विकसित करने का काम किया जा रहा है। साथ ही रोड़ कनेक्टीविटी को बेहतर करने के लिए राज्य में एक्सप्रेस-वे के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। औद्योगीकरण में व्यापक सुधार लाने की दृष्टि से इलेक्ट्रानिक्स मैन्यूफैक्चरिंग, वेयरहाउसिंग एवं लाजिस्टिक तथा फार्मासिटिकल्स पार्क स्थापित किया जा रहा है।
एमएसएमई मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पे्ररणा से निवेश बढ़ाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। पूर्व मे अमेरिका, जापान और कोरिया के उद्यमियों के साथ संवाद स्थापित किया गया। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज यूरोपियन देशों के राजदूत एवं उद्यमियों से संवाद स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि चाइना से जो पलायन हो रहा है, उसको उत्तर प्रदेश में लाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रतिनिधियो को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जो भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये है, उस पर शीघ्रता से अमल किया जायेगा।
इस अवसर पर जहां डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन ने उत्तर प्रदेश में एमएसएमई के टेक्नालाजी अपग्रेडेशन हेतु डेनमार्क की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों के साथ एम0ओ0यू0 करने का सुझाव दिया, वहीं एचपी इण्डिया सेल्स के प्रतिनिधि ने यू0पी0 में 3डी प्रिंटिंग सेंटर आॅफ एक्सीलेंस स्थापित करने की इच्छा जताई। यूरोपियन बिजनेस गुप के सभी सदस्यों ने हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लेबर रिफार्म के लिए उठाये गये कदमों की प्रसंशा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश रिफार्म की दृष्टि एक बढ़ता हुआ राज्य है।
यूरोपियन बिजनेस गुप के अध्यक्ष ने यूरोप के उद्यमियों की सुविधा हेतु उत्तर प्रदेश में यूरोपियन यूनियन की एक डेस्क बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इससे निवेशकों में सकारात्मक संदेश जायेगा और वे आसानी से यू0पी0 में निवेश के प्रति आकर्षित हो सकेंगे। इनके अलावा डोमिनों कम्पनी के प्रतिनिधि श्री अजय खन्ना ने डोमिनोज के पिज्जा को उत्तर प्रदेश के और शहरों में होम डिलीवरी बढ़ाने का आग्रह किया। प्रतिनिधियों ने एक मत से कहा कि निवेश करते समय एसजीएसटी की समस्या सामने आती है। इसके निराकरण हेतु कैपिटल सब्सिडी की सुविधा निवेशकों को उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
वेबिनार में कोकाकोला, डाउ केमिकल इन्टरनेशल प्रा0लि0, आई0बी0एम0 इण्डिया, के0पी0एम0जी0 इण्डिया, माइक्रोसाफ्ट कारपोरेशन, पैनासाॅनिक इण्डिया, पेप्सिको, रेडबुल आदि ख्याति प्राप्त कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
Facebook Comments