पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेस ने ब्लॉक बिसरख पर किया विरोध प्रदर्शन
Date posted: 4 July 2020

नोएडा: केन्द्र सरकार द्वारा तेल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से किये जा रहे विरोध प्रदर्शनों के क्रम में आज बिसरख ब्लॉक मुख्यालय पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया ।
प्रदर्शन के दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अपने ही मद में मदमस्त हो चुकी सरकार के खिलाफ अगर हम चुप बैठ जायेंगे तो आम जनता की आवाज कौन उठाएगा, पिछले तीन महीने से महामारी के दौरान भी बार – बार पेट्रोल- डीज़ल पर उत्पाद शुल्क बढाकर एक प्रकार से आम लोगों की जेब पर डाका डालने का काम सरकार कर रही है,अवसरवादी राष्ट्रवाद की ध्वजवाहक केन्द्र सरकार को देश हित की कोई परवाह नहीं है।
ज्ञापन देने के दौरान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर विरोध करना हमारा लोकतान्त्रिक अधिकार है आप मुक़दमे लिखो चाहे जेल भेजो हम आम आदमी की लड़ाई सड़क पर लड़ेंगे और सरकार को मज़बूर करेंगे कि वो विपक्ष की आवाज़ सुने।
विरोध प्रदर्शन के समापन पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्त्ता निडर होकर लड़ाई लड़ेगा चीन और पाकिस्तान का नाम लेकर सरकार हमें नहीं भरमा सकती।
ब्लॉक बिसरख पर प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष कृपाराम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ललित अवाना, शाहिद खान, अशोक शर्मा, रिज़वान खान, ब्लॉक अध्यक्ष रवि भाटी, अनुराग भाटी एडवोकेट, रामभरोसे शर्मा, पुनीत कुमार, संजीव नागर, सोवी यादव, के० के० भाटी ऐडवोकेट, ओपेन्दर भाटी ऐडवोकेट, मोहित भाटी एडवोकेट, पम्मी भाटी,अनुज भाटी,सुरेंद्र भाटी,रुपेश भाटी, सतीश भाटी, मुकेश भाटी, सोना भाटी, हर्षित भाटी, बंटी आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
Facebook Comments