वज्रपात से हो रही मौत पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जताया दुख
Date posted: 4 July 2020

पटना: वज्रपात से हो रही लगातार मौत पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दुख जताया है। श्री पांडेय ने कहा कि आसमानी कहर के कारण पिछले कई दिनों से लगातार भारी संख्या में लोग काल के गाल में समा गये हैं। शनिवार को भी 20 से अधिक लोगों को ठनका ने लील लिया, जो काफी चिंता का विषय है। मृत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है। प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार द्वारा तत्काल हरसंभव सरकारी सुविधा प्रदान की जाएगी।
Facebook Comments