ओवैसी के खिलाफ शांडिल्य द्वारा अवमानना याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया स्वीकार

नई दिल्ली : श्री राम मंदिर भूमि पूजन से पहले मुश्किलों में सांसद असदुद्दीन ओवैसी घिरते नजर आ रहे है । दरअसल 30 जुलाई व 5 अगस्त अयोध्या राम मंदिर शिलान्यास के दिन ओवैसी ने बयान दिया व ट्वीट किया था कि मोदी राम मंदिर पूजन में न जाये व कहा था कि बाबरी मस्जिद को शहीद किया गया था और कहा कि वहां पर हमारी मस्जिद है वहां भी हमारी मस्जिद ही रहेगी ।

साफ तौर पर ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के श्री राम मंदिर जन्मभूमि के पक्ष में फैंसला आने के बाद ऐसा बयान देकर उच्च अदालत के आदेशों की अवमानना की जिसके बाद इन मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष राकेश गौड़ ने संयुक्त रूप से सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को अवमानना याचिका दायर कर दी है जो स्वीकार कई ली गई । मामले में अगले सोमवार तक सुनवाई हो सकती है l श्री हिन्दू तख्त राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य व राकेश गौड़ का याचिका में आरोप है कि ऐसा बयान देकर ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनादर किया व आदेशों की अवमानना की व देश के सनातन धर्म समाज को राम जन्मभूमि के शिलान्यास से पहले भड़काने का काम किया व देश की एकता और अखंडता को भंग करने का प्रयास किया व् सुप्रीम कोर्ट को भी ललकारा है l
एटीएफआई प्रमुख वीरेश शांडिल्य व राकेश गौड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें पूरी उम्मीद है और विश्वास है कि ओवैसी के खिलाफ अदालत की आदेशों की अवमानना करने पर कार्यवाही की जाएगी । फिलहाल सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ याचिका दायर हो गई है इसपर सुनवाई वीरवार को हो सकती है । शांडिल्य व गौड़ ने कहा किसी कीमत ओर कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट को बर्दाश्त नही किया जाएगा ।  वही याचिका में ओवैसी के देश विरोधी व संविधान विरोधी केसों का भी जिक्र किया गया व सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराया गया कि ओवैसी एक आपराधिक व्यक्ति है जिसके खिलाफ कई केस चल रहे है

Facebook Comments