राजनाथ सिंह का बड़ा एलान, 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर लगेगा प्रतिबंध
Date posted: 9 August 2020

नई दिल्ली: आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत रक्षा मंत्रालय 101 से ज्यादा वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाने वाला है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने 101 वस्तुओं की एक सूची तैयार की है जिनके आयात पर प्रतिबंध(एम्बार्गो) होगा। यह रक्षा में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है ।
रक्षा मंत्री ने कहा कि इन 101 वस्तुओं में सिर्फ आसान वस्तुएं ही शामिल नहीं हैं बल्कि कुछ उच्च तकनीक वाले हथियार सिस्टम भी हैं जैसे आर्टिलरी गन, असॉल्ट राइफलें, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, LCHs, रडार और कई अन्य आइटम हैं जो हमारी रक्षा सेवाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए है। आयात पर प्रतिबंध(एम्बार्गो) को 2020 से 2024 के बीच धीरे-धीरे लागू करने की योजना है ।
खास खबर
Facebook Comments