पशुपालन घोटाला में यूपी के IPS अफसर दिनेश चंद्र और अरविंद सेन निलंबित
Date posted: 24 August 2020

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के आरोप में दो आइपीएस अफसर दिनेश चंद्र दुबे तथा अरविंद सेन को निलंबित कर दिया। उत्तर प्रदेश के पशु पालन विभाग में करोड़ों के टेंडर घोटाला के आरोपी जेल में हैं। घोटाला करने वालों के मददगार दो वरिष्ठ आइपीएस अफ सरों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निलंबित कर दिया है।
Facebook Comments