जेनेटिक इम्प्रूवमेण्ट फार शीप एण्ड गोट योजना के लिए 303.60 लाख रूपये जारी
Date posted: 29 August 2020

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने राष्ट्रीय पशुधन प्रबन्धन कार्यक्रम के तहत जेनेटिक इम्प्रूवमेण्ट फार शीप एण्ड गोट योजना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 303.60 लाख रूपये (तीन करोड़ तीन लाख साठ हजार रूपये) स्वीकृत किये हैं। स्वीकृत धनराशि में 60 प्रतिशत केन्द्रांश तथा 40 प्रतिशत राज्यांश सम्मिलित है तथा इसका व्यय अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना के अन्तर्गत किया जायेगा।
पशुधन विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी करते हुए योजना के उचित क्रियान्वयन हेतु निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं। जेनेटिक इम्प्रूवमेण्ट फार शीप एण्ड गोट योजना का उद्देश्य बकरियों का आनुवांशिक सुधार तथा उच्च गुणवत्ता की जमुनापारी बकरियों का संरक्षण एवं संवर्द्धन किया जाना है।
Facebook Comments