भासपा के प्रत्याशी माया श्रीवास्तव ने दीघा विधान सभा से किया नामांकन
Date posted: 14 October 2020

दीघा: भारतीय सब लोग पार्टी के उम्मीदवार के रूप में आज 181 दीघा विधान सभा क्षेत्र से माया श्रीवास्तव ने नमांकन किया। माया श्रीवास्तव के नामांकन के दौरान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीब रंजन सिन्हा भी उपस्थित थे।
इसके पूर्व राजवंशी नगर स्टेट बैंक के समीप अपने समर्थकों ,के साथ मीटिंग कर एसडीओ कार्यालय पहुंची। श्रीमती माया श्रीवास्तव ने दीघा से उम्मीदवार बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार के साथ साथ उपस्थति दीघा की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि वे चुनाव में जीते अथवा हारे इसका कोई असर नहीं होगा वे हमेशा दीघा की बेटी के रूप में हर दुख सुख में साथ रहेगी। नमांकन के दौरान मनहर कृष्ण अतुल , अजय कुमार सिन्हा , पटना जिला अध्यक्ष अरुण कर्ण, विशाल वर्मा ,रणजीत वर्मा , विपुल गौरव ,ममता सिन्हा,डॉ अनिता सिन्हा ।मीना श्रीवास्तव , गीता वर्मा, मुकेश कुमार लाल , विनय कुमार सिन्हा,अमरेश कुमार आदि उपस्थित थे।
Facebook Comments