बिहार में ‘लालटेन’ की जरूरत नहीं, अब उजाले की बात हो रही: पीएम मोदी
Date posted: 23 October 2020
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के चुनावी रण में पहुंचे और जहां विपक्षियों पर जोरदार सियासी हमला बोला। सासाराम के डेहरी में प्रधानमंत्री ने अपने चिरपरिचित अंदाज में भोजपुरी भाषा में भाषण देकर लोगों को आकर्षित करने की कोशिश की, जबकि गया और भागलपुर की रैली में लालू सरकार की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार में लालटेन की जरूरत समाप्त हो गई है।
उन्होंने बिहार को आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलने का एहसास भी लोगों को कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया में अपनी चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए 90 के दशक के राजद सरकार की चर्चा करते हुए कहा, “एक वह दौर था जब बिजली संपन्न परिवारों के घर में होती थी, गरीब का घर दीए और ढिबरी के भरोसे रहता था। आज के बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है। आज बिहार के हर गरीब के घर में बिजली का कनेक्शन है, उजाला है।”
Facebook Comments