एलोपैथी के दम पर सभी के लिए स्वास्थ्य का सपना पूरा नहीं हो सकता: डॉ. रोहिल्ला
Date posted: 25 February 2021
नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा के डॉक्टर प्रकोष्ठ ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन पर पतंजलि की कोरोना दवा कोरोनिल का कथित प्रचार करने का आरोप लगाया गया है।
डॉक्टर प्रकोष्ठ के प्रमुख डॉ. वीरेन्द्र रोहिल्ला ने आज यहां एक बयान जारी करते हुए कहा कि देश के डॉक्टरों का एक वर्ग सिर्फ एलोपैथी को ही महत्व देने का समर्थक है जबकि हमारे यहां आयुर्वेदिक, होम्योपैथी और सिद्धा जैसी हज़ारों वर्ष से चली आ रही पद्धतियों का अपना महत्व है। उन्होंने कहा कि केवल एलोपैथी के दम पर सभी के लिए स्वास्थ्य का सपना पूरा नहीं हो सकता। ग्रामीण क्षेत्र में एलोपैथी के कम और अन्य पद्धतियों के ज्यादा डॉक्टर हैं। ऐसे में सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से अपना बयान वापस लेने और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से माफी मांगने की बात कही।
Facebook Comments