हर जगह कमल खिल रहा है और आगे भी खिलेगा: जेपी नड्डा
Date posted: 2 March 2021
जयपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत हुआ । एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया । यहां बिडला ऑडिटोरियम में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति को नड्डा ने संबोधित किया ।
इस मौके पर नड्डा ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि उजाले का महत्व तब होता है, जब अंधकार के कहर को जानना हम सीख लें। आज हमारे लिए खुशी की बात है कि हर जगह कमल खिल रहा है और आगे भी खिलेगा ।
Facebook Comments