BJP अध्यक्ष का सांसदों को निर्देश: कलेक्टर को फोन कर जनता की करें मदद
Date posted: 23 April 2021
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को गुजरात और राजस्थान के पार्टी सांसदों की वर्चुअल बैठक लेकर महामारी से परेशान जनता की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सभी सांसद प्रशासन के संपर्क में रहकर सहायता अभियान चलाएं।
दो दिन में कम से कम एक बार जरूर कलेक्टर को फोन कर व्यवस्था के बारे में जानकारी लें और पूछें कि “मैं क्या कर सकता हूं?” भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने पार्टी सांसदों से ‘अपना बूथ-कोरोना मुक्त’ अभियान को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इम्युनिटी किट, मास्क और सेनिटाइजर का बड़े पैमाने पर वितरण हो। सभी सांसद कोविड हेल्प डेस्क के नियमित संपर्क में रहकर लोगों की मदद करें।
Facebook Comments