अस्थायी बेडों के निर्माण में भी केजरीवाल सरकार का गड़बड़ झाला: नीरज तिवारी
Date posted: 15 May 2021

पूर्वी दिल्ली: गुरुतेग बहादुर हॉस्पिटल, दिलशाद गार्डन में स्थायी रूप से कार्यरत 1500 बेडो में से 400 बेड केजरीवाल सरकार ने कम कर दिए और राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में स्थायी रूप में प्रयोग हो रहे बेडों में से 300 बेड़ कम कर दिया गया और रामलीला मैदान में 500 बेड का अस्थायी बेड और सुबिधायें देकर ढिंढोरा पीटा जा रहा है |
जबकि वास्तविकता में 700 स्थायी बेडो की संख्या घटा दी गई है साथ ही प्रधानमंत्री केयर फण्ड द्वारा दिये गये वेंटिलेटर और जीवन रक्षक तकनीकी टूल्स को ही इन अस्थायी हॉस्पिटल में प्रयोग किया गया है भाजपा जेजे सेल दिल्ली के प्रभारी नीरज तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि केजरीवाल सरकार द्वारा पूर्वी दिल्ली के इन हॉस्पिटलों में किये गए गड़बड़झाले की निंदा करते हैं और हम मांग करते हैं कि दोनों हॉस्पिटलों में पूर्व में स्थायी रूप से मौजूद बेडों को भी व्यवस्थित किया जाय और प्रधानमंत्री केयर फण्ड से प्राप्त जीवन रक्षक सामानों को स्थायी बेडों में इस्तेमाल किया जाय.
श्री तिवारी ने केजरीवाल सरकार को झूठा, हर बात में फ्रॉड गिरी करने वाला और जनता को गुमराह करने वाला बताया.उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में यह भी आरोप लगाया कि ये टेंडर माफियाओं के इशारे पर कमीशन बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है केजरीवाल सरकार के इस गंदे खेल के खिलाफ भाजपा जन जागरण करती रहेगी.
Facebook Comments