कोरोना की दूसरी लहर में पीएम की लोकप्रियता बरकरारः मंगल पांडेय
Date posted: 29 May 2021
पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सेवा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एनडीए सरकार के सफल सात साल पूरा करने के लिए बधाई एवं शुभकानाएं दी है। श्री पांडेय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच और दृढ़ इच्छाशक्ति का ही नतीजा है कि कभी नफरत करने वाले देश आज मदद के लिए भारत की ओर टकटकी लगाये रहता है। कोरोनाकाल में भी प्रधानमंत्री के द्वारा किये गये कार्यों और उनकी उदारता की प्रशंसा देश ही नहीं दुनिया भी कर रही है।
पांडेय ने कहा कि कोरोना महामारी की पहली लहर हो या दूसरी लहर। माननीय प्रधानमंत्री ने बड़ी सूझबूझ और बड़ा निर्णय लेकर महामारी पर काबू के प्रयास के साथ-साथ कोरोना से प्रभावित क्षेत्र और लोगों को पैकेज के तहत राहत और अनाज पहुंचाया है। श्री पांडेय ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में भी माननीय प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बरकरार है। देश की बड़ी सर्वे एजेंसी सी वोटर और एबीपी न्यूज चैनल के सर्वे में देश के अधिकांश लेागों को दूसरी लहर में भी माननीय प्रधानमंत्री पर ही भरोसा है। यह अलग बात है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बचकाना हरकत से कोरोनाकल में माननीय प्रधानमंत्री पर छींटाकसी कर रहे हैं, लेकिन सर्वे के मुताबिक कोरोनाकाल में राहुल गांधी से तीन गुणा अधिक देशवासियों को माननीय प्रधानमंत्री से ही आस है।
Facebook Comments