कारगर साबित हो रहा टीका एक्सप्रेस, वैक्सीनेशन में आयी गतिः मंगल पांडेय
Date posted: 26 June 2021
पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को आईजीआईएमएस में कोरोना वैक्सीन कोविशल्ड का दूसरा खुराक लिया। उनके साथ उनकी पत्नी उर्मिला पांडेय ने भी तय समय पर दूसरा डोज लिया। श्री पांडेय ने वैक्सीन लेने के बाद कहा कि भारत में निर्मित दोनों वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। पहला खुराक ले चुके लाभार्थियों से उन्होंने तय समय पर दूसरा खुराक लेने की अपील की है।
साथ ही कहा कि लोगों की जागरूकता से राज्य में वैक्सीनेशन में तेजी आयी है। राज्य में चलाये जा रहे टीका एक्सप्रेस कारगर साबित हो रहे हैं और शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रांे में टीका एक्सप्रेस के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को टीका दिया जा रहा है। राज्य सरकार दिसंबर तक छः करोड़ वयस्क लोगों को टीकाकृत कर अपने लक्ष्य को पूरा करेगी। बुधवार तक सभी आयु वर्ग के लोगों को करीब डेढ़ करोड़ डोज दिया जा चुका है।
Facebook Comments