लाइलाज हो चुकी है राहुल के झूठ बोलने की बीमारी: राजीव रंजन
Date posted: 16 July 2021
पटना: राहुल गांधी पर हमला करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने आज कहा कि विश्व के सबसे असफ़ल नेता बनने का कारनामा कर चुके कांग्रेस के युवराज अब झूठ बोलने में बेताज बादशाह बन चुके हैं. हर दिन राहुल किसी न किसी मुद्दे पर झूठ फैलाने का प्रयास करते हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जनता उन्हें जम कर खरी-खोटी सुनाती है. लेकिन उसके बाद भी राहुल झूठ बोलना नहीं छोड़ते. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी झूठ बोलने की बीमारी अब लाइलाज हो चुकी है.
राहुल के हालिया झूठ का खुलासा करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बीते दिनों कांग्रेस के एक करीबी लेखक ने चीनी सैनिकों के साथ झड़प पर एक फेक स्टोरी लिख देश में सनसनी फैलाने की कोशिश की, जिसका भारतीय सेना ने तुरंत खंडन किया. इसे गलतियों और भ्रामक जानकारी से भरा लेख बताते हुए सेना ने साफ कहा कि चीन के साथ समझौतों के टूटने की खबर झूठी और तथ्यहीन है. लेकिन सेना के खंडन के बाद भी राहुल गांधी ने इस झूठी खबर को ट्वीट कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की. इससे साफ़ पता चलता है कि कैसे अपने समर्थकों की मदद से राहुल गांधी पूरे सुनियोजित तरीके से देश को झूठ की आंधी में झोंकना चाहते हैं. यह प्रकरण दिखाता है कि उनकी निगाह में सेना की भी कोई इज्जत नहीं है.
उन्होंने कहा कि वास्तव में राहुल ने पिछले कुछ वर्षों में झूठ की राजनीति को इस कदर बढ़ावा दिया है कि अब लोगों ने उनपर विश्वास करना भी छोड़ दिया है. कभी-कभी तो आश्चर्य होता है कि अपने नाम में गांधी शब्द जोड़ने वाला कोई शख्स कैसे सीना ठोक कर झूठ बोल सकता है. लेकिन झूठ के सहारे पीएम बनने का सपना देख रहे राहुल को न तो गांधी जी के नाम की कद्र है, न कांग्रेस पार्टी की और न ही अपनी इज्जत की. यह तय है कि जब तक राहुल कांग्रेस को तोड़ेंगे नहीं तब तक वह झूठ बोलना छोड़ेंगे नहीं.
Facebook Comments