युवाओं को सहकारिता से जोड़ने की दिशा में ऐतिहासिक पहल: जे.पी.एस. राठौर
Date posted: 27 December 2025
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0एस0 राठौर ने आज अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के समापन समारोह के उपलक्ष्य पर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में 21 दिसम्बर, 2025 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘‘युवा सहकार सम्मेलन-2025 एवं कोआपरेटिव एक्सपो-2025’’ विषय पर प्रेसवार्ता आयोजित की। इस अवसर पर जे0पी0एस0 राठौर ने संबंधित विषयों पर जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं विशिष्ट अतिथि सुरेश प्रभु, पूर्व कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार, स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री, जलशक्ति एवं सिंचाई, उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहेगे। इसके अतिरिक्त सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित होने वाले युवा सहकार सम्मेलन 2025 के साथ-साथ पहली बार कार्यक्रम में ‘‘कोऑपरेटिव एक्सपो-2025’’ की भी शुरुआत की जाएगी, जिसमें विभिन्न प्रकार के स्टॉल के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राज्यमंत्री जे.पी.एस. राठौर ने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित युवा सहकार सम्मेलन-2025 के साथ-साथ प्रदेश में पहली बार कोऑपरेटिव एक्सपो-2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह एक्सपो 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2025 तक आयोजित रहेगा।उन्होंने बताया कि एक्सपो में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े विभिन्न संस्थानों के स्टॉल लगाए जाएंगे तथा सहकारिता से संबंधित योजनाओं, नवाचारों एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह आयोजन युवाओं को सहकारिता से जोड़ने और सहकारिता आंदोलन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा।
‘‘सहकारी संस्थाएं एक बेहतर दुनियां का निर्माण करती हैं’’ है, जिसके अन्तर्गत वर्ष के दौरान सहकारिता विभाग से सम्बन्धित विभिन्न विकास परक योजनाओं व जन जागरण सम्बन्धी गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।
प्ल्ब् 2025 का आधिकारिक शुभारम्भ 25-30 नवम्बर, 2024 के दौरान नई दिल्ली में आयोजित इन्टरनेशनल कोऑपरेटिव अलायन्स द्वारा आयोजित ग्लोबल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेन्स और जनरल असेम्बली के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया था।
इसी श्रृंखला में देश में सबसे पहले दिनांक 26.01.2025 को मुख्यमंत्री द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर ‘‘रन फॉर कोऑपरेशन मैराथन’’ का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।
उत्तर प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लि0 द्वारा दिनांक 21 मार्च 2025 को अपनी वार्षिक सामान्य निकाय (ए.जी.एम.) का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा बैंक के स्टेक होल्डर्स को आनलाइन रू0 76 करोड़ का लाभांश वितरित किया गया। सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 6 जुलाई 2025 को भारत सरकार के केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय का चौथा स्थापना दिवस मनाया गया।
सहकारिता में सदस्यों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से 12 सितम्बर, 2025 को एम-पैक्स सदस्यता महा अभियान-2025 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुरलीधर मोहोल, मा0 सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री, भारत सरकार द्वारा किया गया। दिनांक 12.09.2025 से 30.11.2025 तक पुनः एम पैक्स सदस्यता महा अभियान 2025 संचालित किया गया। इस अभियान में 24 लाख नये सदस्य बनाये गये, जिनमें महिलाओं, युवाओं, कृषकों सहित शामिल रहे। इन नये सदस्यों से रू0 43 करोड़ का अंशधन (शेयर कैपिटल) प्राप्त हुआ। जिला सहकारी बैंकों में दो लाख से अधिक खाते खोलकर रू0 550 करोड़ का डिपॉजिट एकत्र किया गया, जो वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण सहकारिता के प्रति जनमानस में विश्वास और उत्साह को दर्शाता है।
युवा सहकार सम्मेलन 2025 में प्रदेश के सहकारी संस्थाओं के युवा पदाधिकारी, महिलाएं एवं सहकार सारथियों तथा सहकारी बंधुओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु निम्नलिखित को मा0 मुख्यमंत्री जी के करकमलों से सम्मानित भी किया जाएगाः-
सत्येन्द्र कुमार, जिलाधिकारी, वाराणसी
जनपद महराजगंज, बाराबंकी एवं वाराणसी में कार्यरत रहते हुए कुशल नेतृत्व तथा विशेष प्रयास से जनपद में सहकारिता आन्दोलन को सुदृढ़ करने तथा आधारभूत ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए ग्राम्य विकास विभाग तथा सहकारिता विभाग के मध्य समन्वय स्थापित कर कुल 62 पैक्स तथा 04 सहकारी संघों के जर्जर भवनों का कायाकल्प/जीर्णोंद्धार कराया गया, इससे कृषि निवेशों और कृषि उत्पादों के सुरक्षित भण्डारण में सहूलियत हुई। जनपद बाराबंकी में कायाकल्प/क्षेत्र निधि योजनान्तर्गत 37 बी0पैक्स में कार्यालय एवं गोदाम का जीर्णांेद्धार/मरम्मत कराया गया। वर्ष 2023-24 से संचालित विश्व की सबसे बड़ी अन्न भण्डारण योजनान्तर्गत के अन्तर्गत 05 बी-पैक्स को मानक के अनुरूप निःशुल्क भूमि उपलब्ध करायी गयी। थोक केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लि0, बाराबंकी के लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर 0.322 हे0 निःशुल्क भूमि उपलब्ध करायी गयी। जनपद वाराणसी में सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं नवाचारों को मूर्त रूप देने में सक्रिय सहयोग। सत्येन्द्र कुमार, जिलाधिकारी, वाराणसी द्वारा सहकारिता के समग्र विकास में योगदान कर प्रशन्सनीय कार्य किया।
संतोष कुमार शर्मा, जिलाधिकारी, महाराजगंज
एम-पैक्स सदस्यता महा अभियान-2025 में प्रदेश में सर्वाधिक 1.22 लाख सदस्य बनाने एवं सर्वाधिक 28000 ऑनलाइन सदस्य जोड़ने का कीर्तिमान स्थापित किया गया। सन्तोष कुमार, जिलाधिकारी, महराजगंज द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं को लागू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, जिससे कृषकों एवं आम जनमानस को एम-पैक्स के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं की सुविधाओं से लाभान्वित हो रहे हैं, इससे प्रदेश सरकार के प्रति आम जनमानस का विश्वास बढ़ेगा।
उत्तर प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लि0 द्वारा दो युवा उद्यमी विकास अभियान (सी.एम.युवा) एवं तीन मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत स्वीकृत ऋण के चेक का वितरण भारत सरकार की नमो ड्रोन दीदी योजना के अन्तर्गत इफको द्वारा ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण देने के उपरान्त ड्रोन दीदियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ ही सदस्यता महा अभियान-2025 में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रदेश के जनपदों एवं जिला सहकारी बैंकों के स्तर पर सदस्य बनाने तथा सर्वाधिक खाते खोलकर डिपॉजिट एकत्र करने के लिए पदाधिकारियों/अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
जनपद महराजगंज, शाहजहांपुर एवं उन्नाव के पदाधिकारियों को एम-पैक्स सदस्यता महा अभियान-2025 में में सर्वाधिक सदस्य बनाने हेतु तथा जिला सहकारी बैंक लि0, मेरठ, गाजियाबाद, लखीमपुर-खीरी में सर्वाधिक डिपॉजिट हेतु सम्मानित किया गया।
प्रदेश में पहली बार ‘‘कोऑपरेटिव एक्सपो’’ की शुरूआत की जा रही है, जो दिनांक 21.12.2025 से 31.12.2025 तक रहेगी। इस एक्सपो में सहकारी संस्थाओं, एफपीओ, एफपीसी सहित अन्य हथकरघा एवं लघु उद्यमियों विभिन्न प्रकार के उत्पादों जैसे हैण्ड इन्ब्रॉइडरी, ज्वैलरी, टेराकोटा, लकड़ी पर नक्काशी, गलीचे-दरी, जरी एण्ड जरी गुड्स, चमड़ा, पोट्री एण्ड क्ले, आयुर्वेद, ऑर्गेनिक उत्पादों, बायोफर्टिलाइजर माइक्रोन्यूट्रियन्स आदि के 70 से अधिक स्टॉल लगाये जाएंगे। एक्सपो में प्रतिदिन प्रदेश के मा0 मंत्रीगणों द्वारा विजिट किया जाएगा, इस हेतु प्रतिदिन नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। कोऑपरेटिव एक्सपो आयोजित किये जाने का उद्देश्य सहकारी संस्थाओं के उत्पादों लोकप्रियता एवं आमजन में स्वीकार्यता को बढ़ाना है।
कोऑपरेटिव एक्सपो में मनोरंजन के लिए प्रतिदिन सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा तथा एक्सपो में आगन्तुकों के लिए फूड स्टॉल भी लगाये जायेंगे।
इस अवसर पर आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता योगेश कुमार, प्रबंध निदेशक उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक आर0के0 कुलश्रेष्ठ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Facebook Comments