एटा के कुसाढ़ी गांव के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बूथ समिति के सदस्यों का अभिनंदन करेंगे डा0 पाण्डेय
Date posted: 13 November 2018
लखनऊ 12 नवम्बर , भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे बूथ समिति अभिनंदन कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में लगातार बूथ समितियों के सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन पार्टी के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय कल एटा में रहेंगे। डा0 पाण्डेय एटा के कुसाढ़ी गांव में बूथ समिति अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बूथ समिति के सदस्यों का अभिनंदन व स्वागत करेंगे।
पार्टी द्वारा किये जा रहे बूथ समिति अभिनंदन कार्यक्रम के तहत आज हुसैनगंज विधानसभा में राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, राज्यमंत्री मन्नू कोरी ललितपुर के महरौनी में बूथ समिति अभिनंदन समारोह में सम्मलित हुए जबकि पार्टी की प्रदेश महामंत्री एवं विधायक नीलिमा कटियार कल्याणपुर विधानसभा के गीतापुर सेक्टर में तथा प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई कानपुर नगर में बूथ समिति अभिनंदन समारोह में सम्मलित होकर बूथ समिति के सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। बाद में बूथ समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं और किये गये कार्याे को लेकर जनता के बीच जाने की योजना रचना पर भी चर्चा की गई। प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित बूथ समिति अभिनंदन समारोह में पार्टी के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर बूथ समिति के सदस्यों का आज भी अभिनंदन किया। उल्लेखनीय है कि 10 नवम्बर से पार्टी द्वारा शुरू किये गये बूथ समिति अभिनंदन कार्यक्रम का शुभारम्भ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने वाराणसी के अजगरा विधानसभा के हरउवां बूथ पर बूथ समिति के सदस्यों का अभिनंदन करके किया।
Facebook Comments