एमएचआरडी व यूजीसी के शोध गंगा एप पर यूपी के दो विश्वविद्यालय टॉप टेन में

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने का प्रयास हो रहा है। पूर्वाचल के विकास के साथ यहां उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किए प्रयासों के परिणाम आना शुरू हो गए हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय व यूजीसी के सहयोग से शोध को बढ़ाने के बनाए गए शोध गंगा पोर्टल पर 6 महीने पहले देश में पांचवा स्थान रखने वाला कानपुर विश्वविद्यालय अब देश में चौथे और प्रदेश में अव्वल नम्बर पर आ गया है।

विश्वविद्यालय की ओर से शोध गंगा पोर्टल पर अब तक 9867 थीसिस अपलोड की गई हैं। इसके अलावा पूर्वाचल विश्विद्यालय 8211 थीसिस अपलोड कर टॉप छह में अपनी जगह बनाए हुए है।

Facebook Comments