किसान नेताओं को जबरन उठाना, डराया और धमकाया जा रहा : सुनील चौधरी

ग्रेटर नोएडा:  नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जो नोएडा के 81 गावों का विरोध प्रदर्शन नोएडा के किसानों द्वारा किया जा रहा था उसे तोड़ने की पूर्णत: प्रयास नोएडा पुलिस और प्रशाशन द्वारा किया जा रहा है।29 अगस्त से ही किसान नेताओं को जबरन उठाना, डराया और धमकाया जा रहा था।लोकतंत्र की हत्यारी यह बीजेपी सरकार किसानों के हक़ तो मार ही रही है और अपनी आवाज़ रखने के लिए अगर कोई विरोध प्रदर्शन करना चाहता है तो उसे जेल में डालने का काम यह योगी सरकार कर रही है।

मेरे सहित 120 किसानो को अब तक जेल में डालने का काम किया गया है जिसमें न किसी के परिवार को सूचित किया गया है की उनका प्रिय कहाँ है और न ही FIR की कॉपी प्रदान की जा रही है जिससे जमानत भी ली जा सके। किन धाराओं में हम सभी को जेल में रखा गया है जिसमें हमारी जमानत का अधिकार भी हमसे छीन लिया गया है।हमारे साथ कुछ 80 वर्ष से उप्पर के बुज़ुर्ग भी जेल में बंद हैं उनकी दवाइयां, खाने पीने का भी कोई ध्यान जेल में नहीं दिया जा रहा।क्या यह अंग्रेज़ों के अत्याचार से कम अत्याचार हैं जो हमारे किसानों पर हो रहे हैं।
यह कहना है सपा नेता सुनील चौधरी का जिसको कुछ दिन पूर्व पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।उन्होनें प्रेस के माध्यम से विनती है की कृपया करके हमारे परिवारों को सूचित किया जाए के हम जेल में बंद हैं और उन्हें FIR की प्रति दी जाए की जिससे की यह पता चले किस काले कानून के तहत हमें जेल में रखा गया है।हमारे साथ मौजूद सभी बुज़ुर्ग जो 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं उन्हें तुरंत बिना शर्त जेल से रिहा करा जाए और ये सरकार किसानों को आतंकवादी समझना बंद करे।

Facebook Comments