केंद्रीय विद्यालय संगठन (लखनऊ संभाग) संभागीय प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण

लखनऊ : कानपुर रोड स्थित होटल रमाडा में मुख्य सभागार में गुरुवार 20 दिसंबर 2018 को केवीएस लखनऊ संभाग की ओर से संभागीय प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ। इसमें प्रधानाचार्यो, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को संभागीय प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें केवी ए.एम.सी. लखनऊ के प्राचार्य श्री आर. डी. यादव, केवी कानपुर कैंट के प्राचार्य श्री सुदीप वाजपेयी, केवी अलीगंज की प्राचार्या श्रीमती संगीता यादव, केवी सीआरपीएफ़ बिजनौर के प्राचार्य श्री मनोज वर्मा ने संभागीय प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किए। इनके अलावा श्री राजेश साहू (पीजीटी- केवी गोमतीनगर), सुश्री मीनाक्षी रावत (पीजीटी- केवी-1 चकेरी कानपुर) सुश्री रश्मि सिद्धार्थ (पीजीटी- केवी मेमौरा) श्री संदीप सिंह (पीआरटी- केवी आईवीआर बरेली) श्री शांतनु सिंह चौहान (पी&एचई केवी सीआरपीएफ़ बिजनौर) श्री विपिन कुमार मौर्य (टीजीटी-डबल्यूई केवी शाहजहाँपुर) श्री मनोज कुमार (एसएसओ केवी सीआरपीएफ़) आदि 17 शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिये गए । मुख्य अतिथि श्री कमल सक्सेना आईपीएस, एडीजी ने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नए आयाम स्थापित करने के लिए के केवीएस के विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि केवीएस देश में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में एक मानक का कार्य करता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीराम शंकर संयुक्त सचिव (प्रशिक्षण) सीबीएसई उपस्थित थे। संभाग के उपायुक्त श्री अजय पंत ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्राचार्यों, शिक्षकों को और संबोधित किया । इस पुरस्कार समारोह में केवीएस लखनऊ संभाग के सहायक आयुक्त श्रीमती प्रीति सक्सेना, डॉ अनुराग यादव भी उपस्थित रहे। सहायक आयुक्त (केवीएस लखनऊ संभाग) श्री टी. पी. गौड़ ने सभी को धन्यवाद दिया।

Facebook Comments