गुरुग्राम में 35 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन

गुरुग्राम: जिला स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वैक्सीन जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों के लगभग 35,000 स्वास्थ्यकर्मियों के लिए उपलब्ध होगी। इसके साथ सरकारी सुविधाओं के अलावा, जिले भर के निजी अस्पतालों में कोविड-19 वैक्सीन केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।
गुरुग्राम के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को इम्यूनाइजेशन फॉलो इम्यूनाइजेशन (एईएफआई) समिति की बैठक आयोजित की गई।

Facebook Comments