ट्रैफिक नियमों का पूरी सजगता से अनुपालन जरूरी – श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

लखनऊ: 18 दिसम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि हमें ट्रैफिक नियमों का अनुपालन पूरी सजगता के साथ करना चाहिए, इससे सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी। सडक दुर्घटनाओं से बचने हेतु हम लोगों को प्रिवेंशन की तरफ ध्यान देना चाहिए, क्योंकि ‘प्रीवेंशन इज ए पार्ट आॅफ इमरजेन्सी केयर’। दोपहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट पहनने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। इसके साथ ही यातायात के नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु लोगों को जागरूक किया जाए। सड़क सुरक्षा प्रदेश में एक महत्वपूर्ण अध्याय बने, ताकि सभी जीवन सुरक्षित रहें।
      श्री सिंह आज यहां गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यशाला के इमरजेंसी केयर मैनेजमेंट सेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के फायदे एवं न पहनने के नुकसान के बारे में समझाया जाए तथा चार पहिया वाहन चालकों एवं बैठने वालों को सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित किया जाए। हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वालों का चालान अवश्य किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों को चिन्हित कर सड़क सुधार किया जाए। प्रदेश के एक्सप्रेस-वे के निकट 3 किलोमीटर के अंदर के सरकारी अस्पताल को हम ट्रामा केयर  के रूप में विकसित करेंगे। उन्होंने कहा कि मरीजों के हित में एम्बुलेंस सेवा और ट्रामा केयर को बढ़ाया जायेगा, प्रदेश में 712 एम्बुलेंस बढ़ाये जा रहे हैं। 150 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भी बढ़ायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मरीजों के लिए सुविधाये बढ़ाकर उन्हें स्वस्थ रखने के प्रयास कर रही है।

Facebook Comments