डॉक्टर विभोर शर्मा ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक किया

नोएडा: नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने अपनी परियोजना आरोग्यम के तहत यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स के सहयोग से रानी लक्ष्मी बाई की पुण्यतिथि पर उनके बलिदान को नमन करते हुए स्वंम एवं अन्य लोगो के स्वास्थ्य की देखभाल करने एवं देश को मजबूत बनाने का संकल्प लेते हुए ग्रेट वैल्यू शरणम् सोसाइटी सेक्टर 107 में  कैंसर जागरुकता एवं जनरल बॉडी चेकअप  कैंप का आयोजन किया।

जिसमे मेडिकल ओंकोलॉजी के यूनिट हेड एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट के ग्रुप हेड यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स के प्रसिद्ध डॉक्टर विभोर शर्मा ने उपस्थित सभी लोगो को कैंसर के प्रकार , रोकथाम एवं उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इसके साथ  डॉक्टर विभोर शर्मा ने कैंसर सम्बन्धित लोगो के प्रश्नो के जवाब  देकर कैंसर से बचने के लिए कुछ सावधानियाँ के बारे में समझाते हुए सभी को इस बीमारी से भयमुक्त किया।इस शिविर में कम से कम 150  लोगो ने बी.पी. ,शुगर , हीमोग्लोबिन इत्यादि की निशुल्क जाँच कराई एवं डॉक्टर राज नारायण ने लोगों को शुगर बी.पी की मेडिसन लिखकर उनको वॉक और योगा करने के साथ खाने में हाई फाइबर, लो फैट का इस्तेमाल करने पर जोर दिया। इस शिविर को सफल बनाने में नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापक मीनाक्षी त्यागी एवं  वनीता भट्ट सोपोरी ने यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स के प्रसिद्ध डॉक्टर विभोर शर्मा डॉक्टर राज नारायण, सीनियर मैनेजर श्री विवेक श्रीवास्तव, मार्केटिंग मैनेजर वरुण  शर्मा,जी का आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर  संस्था से राजेश श्रीवास्तव , अलका वर्मा ,पूनम भारती एवं यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स से शिवानी, मनीषा,  कुलदीप,आदि भी मौजूद रहे और शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Facebook Comments