दिल्ली सरकार एवं उनके विधायक सिर्फ जनता को गुमराह करते : उदित राज

 नई दिल्ली, 12 नवम्बर 2018, उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद डॉ. उदित राज द्वारा किराड़ी विधानसभा के अंतर्गत निठारी गाँव में ओपन जिम लगाया गया । यह ओपन जिम सांसद निधि से 8  लाख की लागत से लगाया गया है | अभी तक डॉ. उदित राज ने अपनी सांसद निधि से लगभग 10 हजार ओपन जिमों की मशीनों के लगाने के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं, सामान्यतः एक पार्क में 12 मशीनों को लगाया जाता है | अभी तक लगभग 50 प्रतिशत से अधिक मशीनों को संसदीय क्षेत्र के विभिन्न पार्कों में लगाया जा चुका है |

           डॉ. उदित राज ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि “पिछले कुछ दिनों से आप पार्टी से किराड़ी विधायक सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार झूठ बोल कर आम जनता को गुमराह कर रहे हैं और हमारे ऊपर आरोप लगा रहे थे कि मैंने किराड़ी के लिए कुछ नही किया | लेकिन मैं विधायक महोदय से कहना चाहता हूँ कि एक दिन कोई निश्चित कर ले और जनता के सामने खुले मंच पर मुझसे चर्चा करे कि उन्होंने कितना काम किया और मैंने कितना काम किया | किराड़ी विधानसभा का अधिकतर हिस्सा दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है, किराड़ी में अधिकांश जगह सांसद फण्ड का इस्तेमाल नही कर सकता जिसके लिए किराड़ी विधायक जनता को लगातार गुमराह कर रहे हैं कि सांसद कोई काम नही कर रहा | इस विधानसभा को पोस्ट ऑफिस, यहाँ के पार्क के सुन्दरीकरण के लिए 86 लाख रुपये दिया, ओपन जी, सेमी हाई मास्ट लाइटें, अगले हफ्ते ही 12सी रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास, अर्बन मंत्रालय और डीडीए की मदद से सुखी नहर को जाम मुक्त करने के लिए लगातार प्रयासरत जिससे कि यहाँ कि जनता को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके | अब क्षेत्र का जो हिस्सा मेरे कार्यक्षेत्र में नही आता है और न ही वहां मेरा फण्ड लग सकता है ऐसे में विधायक महोदय को विकास कार्य करने चाहिए | जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, फ्लड विभाग, डीएसआईआईडीसी सहित सभी प्रमुख विभाग दिल्ली सरकार के पास है तो ये सब काम क्यों नही कर रहे हैं | सड़कों और नालों का बुरा हाल है और हमे कहते हैं काम नही करते |

यह ओपन जिम किराड़ी विधानसभा के वार्ड 40 से निगम पार्षद सोना चौधरी ने मांग की थी जिसे मैंने मुहैया कराया | कार्यक्रम में रोहिणी जोन चेयरमैन मनीष चौधरी, निगम पार्षद उर्मिला चौधरी, जिला बाहरी दिल्ली महामंत्री वरुण सैनी, मंडल अध्यक्ष मनोज महेश्वरी, के एम पाण्डेय सहित सैकड़ों भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्तागण उपस्थित हुए |

Facebook Comments