देश के मशहूर यूट्यूबर मृद्दुल से चैलेंजर्स ग्रुप ने की मुलाकात

नोएडा: आज चैलेंजर्स ग्रुप की ग्रेटर नोएडा इकाई के प्रमुख सूरज झा के नेतृत्व में विश्व प्रसिद्ध एवं भारत के टॉप 10 यूट्यूबर्स में शामिल और सबके चेहरों की मुस्कान मशहूर कॉमेडियन मृदुल से ग्रेटर नोएडा स्थित कार्यालय चैलेंजर्स ग्रुप के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। जिसमें संस्था ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मान किया व साथ ही वार्षिक पत्रिका संघर्ष 2022 उपहार स्वरूप भेंट की। चैलेंजर्स ग्रुप संस्थापक प्रिंस शर्मा ने बताया कि करीबन एक घंटे चली बैठक के दौरान समाजहित संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। मृदुल व उनकी टीम ने संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे पांच वर्षीय कार्यों की सरहाना की।

मृदुल ने आज की युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि आज हमारे यूट्यूब चैनल दा मृदुल पर 12 मिलियन से अधिक लोगों का परिवार बन चुका है। साथियों कड़ी मेहनत, सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से नामुमकिन कार्यों को भी मुमकिन किया जा सकता है चाहे क्षेत्र किसी को हंसाने का हो या फिर किसी के प्रति मदद का हाथ बढ़ाने का हो। हमें बस निरंतर प्रयासरत रहने की आवश्यकता है। मृदुल ने संस्था के कार्यों को देखते हुए चैलेंजर्स ग्रुप के साथ मिलकर कार्य करने की बात कही और अपनी वीडियो के माध्यम से समाज को जागरूक करने हेतु बच्चों की आवाज बनने का संदेश दिया। इस मौके पर आरव (मटका), रोशनी कुमारी, पीयूष शर्मा, छोटू आदि सदस्य मौजूद रहे।

Facebook Comments