देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 13 हजार से ज्यादा मामले, 145 लोगों की मौत

नई दिल्ली:  भारत में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या में कमी जारी है, यहां पिछले 24 घंटों में 13,788 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल मामलों की संख्या 1,05,71,773 हो गई है। देश में पिछले 11 दिनों से दैनिक मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही है। साथ ही पिछले 24 दिनों से दैनिक मौतों का आंकड़ा 300 से कम रहा है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 145 लोगों की मौत हुई है जिससे कुल मौतों की संख्या 1,52,419 हो गई है। वहीं 1,02,11,342 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। देश में रिकवरी दर 96.59 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।

Facebook Comments