नूपुर शर्मा की तुरन्त हो गिरफ्तारी : सैयद असलम

शामली:  भारत बचाओ सविधान बचाओ आंदोलन के प्रदेश प्रवक्ता सैयद असलम ने भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किए जाने पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हार व भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन की जीत हुई है। भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुर्जर जी ने सब से पहले नूपुर शर्मा ने जो मोहम्मद साहब पर शर्मनाक टिप्पणी की थी उसका विरोध किया था और उस बयान को देश व संविधान विरोधी करार दिया था उन्होने नूपुर शर्मा के विरुद्ध कार्यवाही न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दिया था।

इसके अलावा देश में बहुत जगहों पर नूपुर शर्मा के इस बयान का कड़ा विरोध हो रहा है फलतः आज बीजेपी ने नूपुर शर्मा को बीजेपी से 6 वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया। भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुर्जर जी ने मांग की थी नूपुर शर्मा को बीजेपी से बाहर किया जाये व नूपुर शर्मा मुस्लिम समाज से माफी मांगे अगर ऐसा नही किया जाता है तो भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन के स्वयंसेवक हर प्रदेश में नूपुर शर्मा पर मुकदमे दर्ज करायेंगे। बीजेपी ने आज उन्हें प्रवक्ता पद से हटाने के अलावा 6 वर्ष के लिये पार्टी से निष्कासित कर दिया व नूपुर शर्मा ने ट्यूटर पर मुस्लिम समाज से माफी मांगी है। यह मुद्दे बड़े पैमाने पर भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन ने उठाया था और देश में आगे भी गलत लोगों का व संविधान विरोधी गतिविधियों का भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन विरोध करता रहेगा। उन्होंने कहा कि देश में किसी भी धर्म व जाति का जो अपमान करेगा उसको किसी भी कीमत पर बख्सा नही जायेगा, देश और समाज को एक सूत्र में जोड़ने का सिर्फ कोई काम कर रहा है तो वो हम भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन के स्वयंसेवक कर रहे हैं, भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन देश के हर व्यक्ति का सगठन है, और देश के हर मजलूम के साथ है। जो लोग पैगम्बर साहब के विषय मे गलत टिप्पणी कर सकते हैं वो भगवान के भी नही हो सकते और इनका ना कोई  मजहब है ना धर्म है, यह लोग समाज व देश मे दीमक की तरह हैं जिनका इलाज एक जुट होकर किया जा सकता है और भारत बचाओ सविधान बचाओ आंदोलन वही कर रहा है। उन्होने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गूजर जी के दबाव में भाजपा द्वारा उठाये गये कदम का हम स्वागत करते हैं और आशा है कि भाजपा इस संबंध मे अपने कार्यकर्ताओं व प्रवक्ताओं को उचित दिशा निर्देश जारी करेगी।

Facebook Comments