पक्षियों को बचाने के लिए चैलेंजर्स ग्रुप बांटेगा निःशुल्क सकोरे

नोएडा:  इन दिनों जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान 44 से 46 डिग्री पर है। ऐसे में युवाओं की संस्था चैलेंजर्स ग्रुप ने आज दिनांक 15/05/2022 को नोएडा स्थित सेक्टर 22 से पक्षियों के संरक्षण के लिए रोशनी कुमारी के नेतृत्व में “चहके पक्षी महके आँगन” मुहिम के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों, चौराहों पर पक्षियों के लिए दाना-पानी के लिए सकोरे रखें जाएंगे व लोगो को इस अभियान से जागरूक करने के लिए निःशुल्क सकोरे बांटे जाएंगे। चैलेंजर्स ग्रुप संस्थापक प्रिंस शर्मा ने बताया की इस भीषण गर्मी से पक्षियों की जान बचाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।

इस मुहिम में विशेष बात यह है कि पाठशाला में निःशुल्क पढ़ने वाले छोटे बच्चों से लेकर उनके अभिभावक भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। आखिरी में लोगो से अपील करते हुए प्रिंस ने कहा कि आप सभी अपने आंगन, चबूतरे, छज्जे, चौराहे व छत आदि पर बेजुबान पक्षियों के लिए दान-पानी की व्यवस्था करें जिससे ये प्रजातियां विलुप्त न हों। पक्षियों के दाना-पानी के लिए संस्था ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 8882550555 इस मौके पर गंगा, चांदनी, सलोनी, कार्तिक, आशु मौजूद रहे।

Facebook Comments