पिछड़ा-अतिपिछड़ा महासम्मेलन में तय होगी आगे की रणनीति: राजीव रंजन

पटना, दिसंबर 19, 2018: आगामी लोकसभा चुनाव में पिछड़ा/अतिपिछड़ा समाज द्वारा निर्णायक भूमिका निभाने का दावा करते हुए पिछड़ा-अतिपिछड़ा महासम्मेलन के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने 27 जनवरी को पटना में आयोजित होने वाले पिछड़ा-अतिपिछड़ा महासम्मेलन में आगे की रणनीति तय होने के बारे में बताया. उन्होंने कहा “ देश में 52% की संख्या रखने वाले पिछड़े-अतिपिछडे समाज को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए पिछले अगस्त माह से चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान के तहत आगामी 27 जनवरी को पटना में पिछड़ा-अतिपिछड़ा महासम्मेलन का आयोजन होना तय हुआ है. विगत अगस्त महीने में राजगीर में हुए पिछड़ा-अतिपिछड़ा सम्मेलन में ही  लोगों ने इस राज्यस्तरीय महासम्मेलन की मांग की थी. पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए ही हम इसका आयोजन कर रहे हैं. विगत कई महीनों से हमारे कार्यकर्ता इस महासम्मेलन की तैयारियों में लगे हुए हैं और राज्य के कोने-कोने में हमारे समाज के लोगों तक जा कर उन्हें इस महासम्मेलन के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत से लोगों में जागरूकता फैली है और उन्हें एहसास हो चुका है कि यही समय है जब समाज की भलाई के लिए उन्हें एक हो जाना चाहिए. यही वजह है कि बिहार के हर क्षेत्र से लोगों ने इस महासम्मेलन को जरूरी बताते हुए अपना समर्थन व्यक्त किया है. पिछड़ा समाज के लोगों के इस उत्साह को देखते हुए इस महासम्मेलन में ऐतिहासिक भीड़ उमडनी तय है. इस महासम्मेलन में हम पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज के समेकित विकास के लिए काफी जरूरी पांच सूत्री मांगों को अपने समाज के सामने रखने वाले हैं, जिस पर विस्तार से चर्चा कर के हमारा समाज आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करेगा.”
श्री रंजन ने आगे कहा “ आगामी लोकसभा चुनाव की आहट आते ही, पिछले चुनाव के बाद से ही गायब, खुद को पिछड़ा/अतिपिछड़ा समाज का सबसे बड़ा हितैषी बताने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग फिर से बाहर आकर इस समाज के लोगों को बरगलाने के काम में जुट रहे हैं. खुद को इस समाज के वोट का ठेकेदार मानने वाले यह तथाकथित नेता जान लें इस बार उनकी दाल नही गलने वाली है. वह समझ लें कि देश में सर्वाधिक संख्या रखने वाला पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज आज तेजी से एकजुट हो रहा है और आने वाले चुनावों में इसी एकजुटता से शामिल होने वाला है.”

 

Facebook Comments