प्रयागराज में 20,000 मीट्रिक टन क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट को दी गई जमीन

लखनऊ:  यूपी में कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिये उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने बहुत बड़ी पहल की है। आपदा में लोगों की मदद के लिये हाथ बढ़ाते हुए उसकी ओर से सरस्वती हाईटेक प्रयागराज में 20,000 मीट्रिक टन क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रहा है।

प्लांट के तत्काल स्थापना के लिए उसने जमीन उपलब्ध करा दी है। लगभग 7400 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट पर कुल 15.76 करोड़ रुपये खर्च आएगा। अगस्त माह तक इस प्लांट को चालू कर दिया जाएगा।

Facebook Comments