मध्य प्रदेश विधान सभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स विभाग को प्रशंसा पत्र

लखनऊ: दिनांक 19 दिसम्बर, 2018 पुलिस महानिदेशक/कमाण्डेंट जनरल, होमगाडर््स, श्री गोपाल लाल मीना ने होमगाडर््स विभाग के 12000 होमगाडर््स स्वयंसेवक द्वारा मध्य प्रदेश राज्य में मतदान की प्रक्रिया को पूर्णतः स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए होमगाडर््स स्वयंसेवकों के लिए मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, श्री विजय कुमार सिंह ने प्रशंसा-पत्र प्रेषित किया है।
श्री मीना ने बताया कि मध्य प्रदेश विधान सभा निर्वाचन-2018 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु 12000 होमगाडर््स स्वयंसेवक मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन के उपलब्ध कराए गए। होमगाडर््स विभाग के इन होमगाडर््स स्वयंसेवकों की मध्य प्रदेश विधान सभा निर्वाचन ड्यूटी में उपस्थिति व तैनाती के कारण चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की हिंसात्मक घटना मतदान की प्रक्रिया के दौरान घटित नहीं हुई और जिसके परिणाम स्वरुप मध्य प्रदेश राज्य में मतदान की प्रक्रिया को शांति पूर्वक सम्पन्न कराया जा सका।
मध्य प्रदेश विधान सभा निर्वाचन 2018 के अवसर पर भारी संख्या में होमगाडर््स स्वयंसेवकों का संचरण एवं उनके ड्यूटी भत्ते आदि के भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए मध्यप्रदेश चुनाव ड्यूटी के सकुशल सम्पन्न कराने में होमगाडर््स मुख्यालय के उच्चाधिकारियों जिनमें संयुक्त महासमादेष्टा, श्री शरतचन्द्र त्रिपाठी, डिप्टी कमाण्डंेट जनरल, श्री एस0के0 सिंह, वित्त नियंत्रक, श्री मुस्तफा अंसारी, सीनियर स्टाफ आफिसर, श्री सुनील कुमार, कनिष्ठ स्टाफ अधिकारी, श्री सुबाष राम, स्टाफ अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह, तथा विभिन्न जनपदों के अधिकारियों/कर्मचारियों/होमगाडर््स स्वयंसेवकों का सराहनीय सहयोग रहा है।

Facebook Comments