मोहम्मद साहब के बताये हुये रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए-वसीम हैदर
Date posted: 20 November 2018
लखनऊ 20 नवम्बर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष उपाध्यक्ष वसीम हैदर ने प्रदेषवासियों को ईदमीलादुन्नबी की बधाई देते हुये कहा कि आज पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन है। इस अवसर पर हम सभी को उनके बताये हुये रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब ने हम सभी को एकता और मोहब्बत के साथ रहने तथा बुराई को छोड़कर अच्छाई का साथ देने का संदेष दिया है और हर मजहब की इज्जत करने का भी हुक्म किया है। इसलिए हम सभी को आपसी गिले षिकवे भूलकर एक दूसरे के साथ आपसी भाईचारा निभाते हुये सुखी जीवन व्यतीत करना चाहिए। साथ ही उन्होंने आषा की है कि यह मुबारक दिन लोगों के जीवन में अपार सुख और समृद्वि लेकर आये।
Facebook Comments