यदि संगठन के कार्यकर्ता नही छोड़े जाते है तो राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे ।

अलीगढ़ : 27 दिसम्बर 2018 को थाना इगलास में अलीगढ़ रोड़ पर  नहर की पटरी पर अनगिनत जिंदा और मुर्दा गाय जमीन में दफन मिली जिन्हें 26 दिसम्बर की रात जेसीबी के द्वारा पुलिस की मौजूदगी में दफनाया गया, 27 दिसम्बर को सुबह जब लोग शौच निवृत होने गए तब उन्हें ताजा मिट्टी ऊपर उठी हुई मिली तो उन्हें शक हुआ तो उन लोगो ने फावड़ों से खुदाई शुरू की जिसके परिणाम स्वरूप एक एक गड्ढे में कम से कम 15,15  जिंदा और मुर्दा गाय बरामद हुई जिन्हें ग्रामवासियों की मदद से बाहर निकाला गया, इसी दौरान राष्टीय गौ रक्षा वाहिनी हरिगढ़ की कार्यकर्ता अलीगढ़ से बेसवा पढ़ाने जा रही  ऐश्वर्य गौतम भी गायों को देखकर बस से वही उतर पड़ी और जिंदा गायों को बचाने के प्रयास में जुट गई अपने आस पास से सूखी घास फूस इकट्ठी करके गायों को आग से तपाने लगी इसी बीच राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी हरिगढ़ की दूसरी कार्यकर्ता भावना शर्मा भी उनके सहयोग के लिए पहुंच जिन्हें  पुलिस वहां से घसीटते हुए ले जाकर थाने में बन्द कर उनके खिलाफ जबरन कार्यवाही की है।
यदि राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष दीपांशु माहेश्वरी का कहना है कि यदि पुलिस के द्वारा उनके संगठन के कार्यकर्ता नही छोड़े जाते है तो राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी हरिगढ़  सभी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे ।

Facebook Comments