वाराणसी में नौकरी के नाम पर पैसे ऐंठने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

वाराणसी: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और सैन्य खुफिया विभाग (मिल्रिटी इंटेलीजेंस) ने एक संयुक्त कार्रवाई में नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से पैसे ऐंठने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सरकारी संस्थानों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं को ठगने वाले इस गिरोह के मुखिया और 3 सदस्यों को वाराणसी के सारनाथ से गिरफ्तार किया गया है।

मिल्रिटी इंटेलीजेंस से मिले इनपुट पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर अनिल सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने रामानुज भारद्वाज, अजय कुमार गौतम, अनिल भारती और विश्वेश मिश्रा को सारनाथ के सुंदरपुर इलाके के मैटिक्स कंप्यूटर सेंटर से गिरफ्तार किया गया।

Facebook Comments