विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि से 1008.00 करोड़ रु0 के विकास कार्य कराये जायेंगे

लखनऊ: दिनांक 19 दिसम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश सरकार ने विधायक निधि में चालू वित्तीय वर्ष में 1008.00 करोड़ रु0 की धनराशि विकास कार्यों के लिए एवं जीएसटी के भुगतान हेतु 201.60 करोड़ रु0 की व्यवस्था की है। विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत सड़क, पुल, पुलिया, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, शिक्षण संस्थाओं में कक्षों का निर्माण, पुस्तकालय, सरकारी अस्पतालों के लिए एक्सरे मशीन, एम्बुलेन्स सुविधा, फायर ब्रिगेड वाहन एवं अन्य उपकरण खरीदे जाने जैसे कार्य अनुमन्य हैं।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत प्रत्येक सदस्य को उनके क्षेत्र के विकास के लिए वार्षिक 2.40 करोड़ रु0 की धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है, जिसमें विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ तथा जीएसटी के भुगतान के लिए 0.40 करोड़ रु0 शामिल है।

Facebook Comments