वैक्सीन के लिए भारत को कच्चे माल की आपूर्ति करेगा अमेरिका

न्यूयॉर्क:  भारत में कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप इन दिनों सर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में तमाम देश भारत की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। रही बात अमेरिका की, तो यहां के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा है कि कोविशील्ड बनाने के लिए जरूरी सभी कच्चे माल और अन्य उत्पादों की आपूर्ति भारत को जल्द से जल्द कराए जाने के लिए अमेरिका में दिन-रात काम जारी है।
पिछले साल ट्रंप प्रशासन के दौरान जब अमेरिका में कोरोना के प्रकोप का बोलबाला था, तब भारत ने अमेरिका की मदद की थी। इस बात को याद करते हुए जेक ने भारत के राष्ट्रीय सलाहकार अजीत डोभाल संग रविवार को फोन पर हुई बातचीत के दौरान कहा, “अमेरिका उपलब्ध संसाधनों की आपूर्ति कराए जाने की दिशा में निरंतर काम कर रहा है।” जेक की प्रवक्ता एमिली हॉर्ने ने इसकी जानकारी दी।

एमिली ने इस बातचीत के बारे में एक ब्यौरा देते हुए कहा कि सुलिवन ने डोभाल को बताया है कि वॉशिंगटन तत्काल आधार पर ऑक्सीजन सहित अन्य जरूरी चीजों की आपूर्ति कराए जाने के अन्य विकल्पों को भी तलाश रहा है।

Facebook Comments