स्व रोजगार के माध्यम से ही महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती है: माया श्रीवास्तव

पटना: समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रिय सह संयोजिका माया श्रीवास्तव ने आज संगठन के  नवादा नालंदा के इकाई के महिलाओ के साथ हुई बैठक में कहा कि स्व रोजगार से ही महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती है।छोटे छोटे कम पूंजी से हम रोजगार शुरू कर के  हम परिवार के आय बढ़ा सकते है।साथ ही समाज को नई दिशा की ओर ले जाकर राज्य और देश के विकाश में हम अपनी भूमिका अदा कर सकते है ।

इस अवसर पर महिलाओ को पुष्पा पाठक व बबीता गुप्ता ने अपने संबोधन में कही महिलाओ को अपने रोजगार के लिए खुद खरे होने की जरूरत है ।अगर हमारे पास हौंसला हो और कुछ करने की ललक हो तो हमे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। अध्यक्षता गौरी रानी ने करते हुए कही की हम महिलाओ को अपने हक के लिए कार्य करने के साथ परिवार को आय के मामले में आत्मनिर्भर बनने के लिए खुद का रोजगार कायम करना चाहिए।

इस अवसर पर अंजू कुमारी दत्त, सुनीता कुमारी,बेबी कुमारी, विजया लक्ष्मी, गुड़िया कुमारी, चंदा कुमारी,प्रीति कुमारी,मुन्नी कुमारी,आरती कुमारी भी उपस्थित थीं।

Facebook Comments