प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 03 नये मामले आये: अमित मोहन

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,78,229 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 03 नये मामले आये हैं। जनपदों से 97,529 सैम्पल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गये है। प्रदेश में कल तक कुल 8,21,45,330 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 23 तथा अब तक कुल 16,87,085 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मार्च, 2020 के बाद पहली बार एक्टिव केस 100 से कम हो गये है। प्रदेश में कोरोना के कुल 85 एक्टिव मामले है, जिसमें से 72 लोग होम आइसोलेशन में है।

श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। कल भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाने के आकड़े को पार किया है। उसी क्रम में उत्तर प्रदेश में कल एक दिन में 10,31,752 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 9,48,61,551 तथा दूसरी डोज 2,83,86,542 लगायी गयी हैं। कल तक कुल 12,32,48,093 कोविड डोज दी गयी है। उन्होंने अनुरोध किया है कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की पहली डोज नहीं ली है, वे अपनी पहली डोज अवश्य ले तथा जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है, वह अपनी दूसरी डोज समय से ले।

श्री प्रसाद ने बताया कि जल जनित तथा मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बरते। अपने घर तथा आस-पास जलजमाव न रहने दे। उन्होंने बताया कि अन्य देशांे तथा प्रदेशों में कोविड संक्रमण अभी भी बढ़ रहा है। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। उन्होंने त्यौहारों में विशेष सावधानी बरते तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। उन्होंने त्यौहारों के समय अन्य प्रदेशों से उत्तर प्रदेश में आने वाले लोग अपनी जाचं अवश्य करवाये। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।

Facebook Comments