यूपी की गोशालाओं में उपलब्ध भूमि पर 1.50 लाख पौधों का होगा रोपण

लखनऊः उ0प्र0 गोसेवा आयोग के अध्यक्षश्री श्याम नन्दन सिंह के आह्वान पर प्रदेश की समस्त पंजीकृत गोशालाओं में इस वर्ष वृहद वृक्षारोपण समारोह मनाया जायेगा, जो कि कल 23 जून, 2021 से 06 जुलाई, 2021 तक चलेगा।

गोसेवा आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश की गोशालाओं में उपलब्ध भूमि पर 1.50 लाख पौधों के रोपण हेतु आयोग के अधिकारियों द्वारा गोशाला प्रबन्धकों से दूरभाष पर सम्पर्क कर उन्हें अधिकाधिक वृक्षारोपण कराने हेतु प्रेरित किया गया है। उन्हें औषधीय एवं सगंध पौधों,छायादार, फलदार वृक्ष, पौष्टिक चारे की उपलब्धता वाले वृक्ष सुबबूल, सहजन आदि के महत्व से परिचित कराया गया। उन्होंने कहा कि गोशालाओं को पौधे सुगमता से प्राप्त करने हेतु सम्बन्धित उद्यान विभाग व वन विभाग से समन्वय करने हेतु शिक्षित किया गया है। इस सम्बन्ध में गोशालाओं का सहयोग करने हेतु सम्बन्धित मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियों से गोशालाओं को सहयोग करने हेतु भी आग्रह किया गया है।
उ0प्र0 गोसेवा आयोग निर्धारित लक्ष्य 1.50 लाख पौधों से अधिक के रोपण हेतु प्रयासरत है।

Facebook Comments