सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहतवार के भवन निर्माण हेतु 113.87 लाख रुपये जारी
Date posted: 7 November 2020
लखनऊ: प्रदेश में जनपद बलिया के सहतवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण की तीसरी किश्त 113.87 लाख रुपये को शासन ने मंजूरी दे दी है। शासन ने यह मंजूरी पुनरीक्षित लागत 569.38 लाख रुपये के सापेक्ष दी है। इस निर्माण कार्य के लिए पूर्व में 494.56 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी थी, जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 247.28 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गयी।
पुनः इस कार्य की लागत को पुनरीक्षित करते हुए 569.38 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई, जिसके सापेक्ष द्वितीय किश्त के रूप में 200.00 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई। अब 05 नवम्बर 2020 को शासन ने पुनरीक्षित लागत के सापेक्ष तीसरी किश्त को मंजूरी दी है।
Facebook Comments