13613 किलोमीटर मार्गों का किया गया चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश में वर्तमान सरकार के अब तक के कार्यकाल में लगभग 13613 किलोमीटर लंबाई में मार्गों के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया गया है। यातायात को सुगम एवं सुदृढ़ बनाए जाने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग द्वारा नियमित रूप से महत्वपूर्ण मार्गों का राज्य योजना, राज्य सड़क निधि, केंद्रीय मार्ग निधि, विश्व बैंक परियोजना, एशियन विकास बैंक परियोजना आदि योजनाओं में चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय मार्ग निधि अंतर्गत रू०3035 करोड़ की लागत से 117 प्रमुख जिला मार्गों अन्य जिला मार्गों की 1828 किलोमीटर लंबाई का दो लेन में चैड़ीकरण किया जा रहा है, जिसके सापेक्ष 108 कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, शेष कार्य प्रगति पर है। एशियन डेवलपमेंट बैंक परियोजना के अंतर्गत रु० 2782 करोड़ की लागत से 8 मार्गों का विकास किया जा रहा है, जिनकी कुल लंबाई 424 किलोमीटर है, जिनके साथ के 5 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं एवं शेष तीन कार्य प्रगति पर हैं।

विश्व बैंक परियोजना की कुल लागत रू० 3700 करोड़ है। प्रथम चरण में 4कार्य चयनित हैं, एक कार्य पूरा हो गया है और तीन कार्य प्रगति पर हैं। द्वितीय चरण में मार्गों का चिह्नांकन किया जा चुका है। दो कार्यों का डीपीआर गठन पूर्ण कर लिया गया है। इण्डो-नेपाल बॉर्डर मार्ग निर्माण परियोजना के अंतर्गत 12 कार्य, लंबाई 236 किलोमीटर एवं लागत रू० 1047 करोड के कार्य किये जाने थे, जिसके सापेक्ष 09 कार्य, लंबाई 114 किलोमीटर (बाधारहित) एवं लागत रू० 413 करोड़ के कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं, शेष कार्य प्रगति में हैंै। इस परियोजना के अंतर्गत 186 किमी लंबाई में फॉरमेशन लेवल एवं 172 किमी लम्बाई मे सरफेसिंग लेवल तक का कार्य पूर्ण है।

Facebook Comments