अवैध शराब कारोबार में संलिप्त 202 लोगों को किया गया गिरफ्तार

लखनऊ:  आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु नियमित रूप से प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में विगत एक सप्ताह में आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश भर में कुल 695 मुकदमे पकड़े गये, जिसमें 32,507 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 62,631 कि0ग्रा0 लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 202 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 12 वाहनों को जब्त किया गया।
यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि पिछले सप्ताह जनपद सीतापुर में चेकिंग के दौरान एक ढ़ाबा से 220 ली0 के तीन ड्रम एवं 25 ली0 के 13 ड्रम इस प्रकार कुल 985 ली0 अवैध स्प्रिट बरामद किया गया तथा 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जनपद मथुरा में रोड चेकिंग के दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक कार से हरियाणा राज्य की इम्पीरियल ब्लू ब्राण्ड की 120 बोतल, 384 अद्धे व 144 पौव्वे बरामद किया गया व 02 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। जनपद गौतमबुद्धनगर में दो वाहनों से अवैध देशी शराब के कुल 3960 पौव्वे बरामद किये गये। इस कार्यवाही में 02 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर 04 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया। जनपद वाराणसी में दो वाहनों से 50 ली0 के 105 ड्रम व 200 ली0 के 04 ड्रम इस प्रकार कुल 6050 ली0 अवैध स्प्रिट बरामद करते हुए तथा एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जनपद मेरठ में 217 पेटी अवैध शराब व भारी मात्रा में ढ़क्कन, नकली रैपर व क्यू0आर0 कोड बरामद किया गया। जनपद मिर्जापुर में 500 ली0 स्प्रिटए 350 ली0 अपमिश्रित अवैध शराब, 268 पौव्वे नकली शराब, भारी मात्रा में नकली क्यू0आर0 कोड व लेबल के साथ 01 टाटा सफारी बरामद किया गया तथा मौके से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकत कराया गया। साथ ही जनपद मुरादाबाद में अवैध शराब बनाने के उपकरण एवं सामग्री के साथ स्प्रिट व नकली देशी शराब बरामद करते हुए 04 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया।

Facebook Comments