देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 23,529 नए मामले, 311 की मौत

नई दिल्ली:  गुरुवार को भारत के दैनिक कोविड मामलों में एक और उछाल आया। तीन दिनों के बाद देश ने 20,000 से अधिक दैनिक मामलों को दर्ज किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 23,529 नए कोविड मामले दर्ज किए गए है। भारत ने पिछले तीन दिनों में 20,000 से कम कोविड मामले दर्ज किए थे। बुधवार को देश में 18,870 मामले दर्ज किए गए, जबकि मंगलवार और सोमवार को भारत में क्रमश: 18,795 और 19,859 मामले दर्ज किए गए थे।

भारत ने बुधवार को दर्ज की गई 378 मौतों के मुकाबले आज 311 कोविड से संबंधित मौतें दर्ज कीं है, जिससे देश में कुल कोविड की मृत्यु आंकड़ा 4,48,062 हो गया। पिछले कुछ हफ्तों से समग्र कोविड की मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है।

Facebook Comments