बिहार: NDA की फिर सरकार, जीती 125 सीटें ,महागठबंधन ने जीती 110 सीटें

पटना:  बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए को जीत मिली है. एनडीए ने 125 सीटें जीती हैं, जो पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 122 सीट से तीन अधिक है। महागठबंधन को 110, एआईएमआईएम को पांच और अन्य को तीन सीटों पर जीत मिली है।
बिहार चुनाव 2020 में 75 सीटें जीत कर राजद सबसे बड़ी पार्टी बनी है। जबकि, 74 सीटों पर जीत हासिल कर भाजपा दूसरे नंबर पर और 43 सीटें जीत कर जदयू तीसरे नंबर की पार्टी बनी. महागठबंधन की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के 19 विधायक चुनाव जीते. जबकि भाकपा माले के 12 और माकपा व सीपीआइ को दो-दो सीटें मिली. एनडीए में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी को चार और वीआइपी को चार सीटें आयीं.

Facebook Comments